मलेरिया निरोध माह के अंतर्गत निशुल्क मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया निरोध माह के अंतर्गत विकासखंड में निशुल्क मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसके तहत नगर में समस्त परिवारों को निशुल्क मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाएगी।
मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम समस्त आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से किया जा रहा है। नगर में स्थित 18 आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से लगभग 21523 मच्छरदानी वितरित की जाएगी।
मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका का विशेष सहयोग मिल रहा है वहीं वार्ड पार्षद उपस्थित रहकर मच्छरदानी वितरण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
सीबीएमओ दिनेश गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया बीमारी से बचाव के लिए मेडिकोटेड मच्छरदानी दी जा रही हैं। इस वर्ष जिले की विभिन्न तहसीलों की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लगभग 4 लाख 95 हजार 200 मेडिकोटेड मच्छरदानियों का वितरण किया जाएगा। उक्त बात उन्होंने शिवालय मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में कहीं यहां पर सीबीएमओ दिनेश गुप्ता, सीएमओ कृष्णकांत शर्मा वार्ड, पार्षद अजय जैन, प्रवीण जैन भी मौजूद रहे।
वहीं माता मंदिर टेकड़ी स्थित वार्ड क्रमांक 12 आंगनबाड़ी केंद्र पर भी मच्छरदानी वितरण की गई।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव दुबे, सत्यजीत दुबे, आशा कार्यकर्ता सहायिका एवं नगर पालिका वार्ड प्रभारी सहित वार्ड की अनेको महिलाएं उपस्थित रही।
वही एक वार्ड में वार्ड पार्षद पति मच्छरदानी वितरण में कार्यकर्ताओं पर आवश्यक दबाव बनाकर अपने परिजन को अधिक संख्या में मच्छरदानियां अपने हाथों से उठा कर देने लगे जिस पर कार्यकर्ताओं ने एतराज किया तो वह देख लेने की धमकी देकर चले गए उनका यह कृत्य जन चर्चा में बना हुआ है।