मध्य प्रदेश
महाविद्यालय के विद्यार्थियों के दल ने किया आंचलिक विज्ञान केंद्र का भ्रमण

सिलवानी । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिलवानी द्वारा आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल में विद्यार्थियों के दल का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्याम साहू, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर बीडी खरवार, भ्रमण कार्यक्रम के संयोजक डॉ लक्ष्मीकांत नेमा, वरिष्ठ प्राध्यापक मनोहरलाल कोरी, डॉ मुत्तकीन अहमद, डॉ रामानुज रघुवंशी, डॉ अभिलाषा ठाकुर, प्रतिभा डेहरिया, राघवेंद्र सिंह राजपूत, अमन जैन भ्रमण दल को लेकर भोपाल गए। भ्रमण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विज्ञान से संबंधित तथ्यों के विषय में अवगत कराया गया। साथ ही विज्ञान के विविध क्षेत्र से विद्यार्थी परिचित हुए। विद्यार्थियों ने प्रायोगिक तौर पर विज्ञान की उपलब्धियों एवं यांत्रिकी को देखा समझा।