मध्य प्रदेश

महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक में कई कार्य स्वीकृत हुए

ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । शासकीय डीडी महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राहुल पटेल की अध्यक्षता में समिति की बैठक आहूत की गई।
जिसमें सर्वप्रथम समिति के सदस्यों का परिचय देते हुए बताया गया कि समिति में उपाध्यक्ष पद पर एसडीएम अभिषेक चौरसिया, पदेन सचिव महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो . निमिषा माहेश्वरी, प्रो. केके साहू , सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एमएल बघेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य आरजी कुर्मी एवं पदेन सदस्यों में राजकुमार जैन प्रिंस, अभिषेक जैन पीएस , हरि नारायण चौबे, रामलाल सोनी, महेश नेमा, अर्पित भार्गव, कुमारी सिमी जैन, कुमारी सुप्रिया जैन, कृष्णकुमार कात्यवर, बलराम सेन, मनराज सिंह ठाकुर इत्यादि जनभागीदारी समिति में शामिल है।
अध्यक्ष राहुल पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय में स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति किसी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से की जाए, महाविद्यालय में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की रिपेयरिंग कराने, महाविद्यालय का समाचार पत्रों में राष्ट्रीय पर्व पर प्रकाशित विज्ञापनों में शुभकामनाएं संदेश देने के पूर्व के एवं आगे के विज्ञापनों की स्वीकृति के साथ का बिल भुगतान किए जाने की स्वीकृति दी गई । एनईपी के अंतर्गत एफसी विषयों के लिए आवश्यकतानुसार सेवाएं लेकर उनका भुगतान करने , अंशकालीन टेक्नीशियन की आवश्यकता के मद्देनजर उसे रखते हुए प्रायोगिक कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित किए जाने, महाविद्यालय के दैनिक कार्यों को संचालित किए जाने के लिए प्राचार्य को प्रतिमाह ₹25 हजार की आकस्मिक निधि स्वीकृत की गई ,महाविद्यालय के टॉयलेट की साफ सफाई के लिए एक अस्थाई कर्मचारी रखकर उसका भुगतान एवं विद्यालय के समस्त टॉयलेट की मरम्मत की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त अध्यक्ष राहुल पटेल के सुझाव पर महाविद्यालय की समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर भी विचार व्यक्त किए जाने के उपरांत समिति ने आगामी बैठक में समाधान किए जाने का निर्णय लेते हुए संकल्प दोहराया कि महाविद्यालय का शैक्षणिक स्वरूप उच्च स्तरीय किए जाने के लिए समिति हर संभव प्रयास करेगी। इसके अतिरिक्त स्टॉक रजिस्टर गुम होने की बात आने पर समिति ने नया स्टॉक रजिस्टर बनाने एवं महाविद्यालय की सभी सामग्री को सूचीबद्ध करने के निर्देश प्राचार्य को दिए ।लेखापाल के स्थानांतरण होने पर लेखापाल एवं अन्य रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर मांग रखने का भी निर्णय लिया गया । इसके पश्चात महाविद्यालय में हुए अग्निकांड को लेकर कतिपय तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को लेकर भी थाना प्रभारी राजपाल जादौन से जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने चर्चा की ।

Related Articles

Back to top button