मध्य प्रदेश

महावीर जन्मोत्सव अहिंसा विशाल रैली आयोजन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । भगवान महावीर जन्म उत्सव समिति द्वारा विशाल अहिंसा रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उमा मिस्त्री की तलैया से दमोह विधायक अजय टंडन, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं रतन चंद जैन द्वारा किया गया । अहिंसा यात्रा रैली में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, अहिंसा रैली घंटाघर, राय चौराहा, स्टेशन चौराहा, तीन गुल्ली किल्लाई, नाका बस स्टैंड, कीर्ति स्तंभ, अंबेडकर चौक, घंटाघर बकोली चौक, पुराना थाना, महाकाली चौक होते हुए उमा मिस्त्री की तलैया पहुंची जहां पर आयोजन समिति के संयोजक विवेक राम जैन, सहसंयोजक लालू जैन, संरक्षक रतन चंद जैन, जैन पंचायत दमोह अध्यक्ष सुधीर जैन ने संपूर्ण दमोह से पधारे जैन धर्म प्रेमी बंधुओं का आभार व्यक्त किया । प्रमुख रूप से दमोह जिले से पधारे हटा पथरिया बटियागढ़ पटेरा जबेरा तेंदूखेड़ा के संयोजक मंडल प्रतिनिधियों का आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया गया । जिसमें नरेंद्र बजाज, सांसद प्रतिनिधि युवा समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया, वरिष्ठ समाजसेवी जयकुमार जैन गुड्डा भैया घटेरा गौरव पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यूसी जैन, निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी जबेरा से रोहित जैन पथरिया सुनील डब्लूया बांदकपुर सरपंच संजय जैन गौशाला अध्यक्ष तेंदूखेड़ा दीपक जैन हटा नमन जैन पटेरा एवं हजारों की संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही सफल आयोजन के लिए संपूर्ण अतिथियों ने आयोजन संयोजक विवेक राम जैन एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button