क्राइम

मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बहन की हालत गंभीर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। दमोह जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। यह पूरी घटना दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक पर सवार होकर भाई, बहन और उनकी मां अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान गुदरी के पास एक बेलगाम डंपर ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें दमोह के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां 20 साल के बेटे अजय पिता गनपत सिंह और 50 साल की मां सावित्री पति गनपत सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि 22 साल की बहन मंजू की हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल मंजू को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। जहां वह भी जिंदगी की जंग लड़ रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे के बाद कुम्हारी पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि उसका ड्राइवर और स्टाफ फरार है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button