मध्य प्रदेश

मानव सेवा समिति की बैठक संपन्न, नगर में पांच जगह खुलेंगे आरओ वाटर के प्याऊ

पक्षियों एवं प्राकृतिक पर्यावरण के विषय में भी हुआ गहन चिंतन
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सियावास मानव सेवा समिति की बैठक का आयोजन श्री सिद्ध शिवालय धाम में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संतोष कंडया ने की। बैठक में गत वर्ष किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। कोषाध्यक्ष रमेश भार्गव ने समिति के आय – व्यय का ब्यौरा दिया। महामंत्री पंडित ऋषिराज शर्मा ने समिति के पंजीयन होने की सूचना देते हुए सभी को बधाई दी। पंजीयन कार्य को सफलता पूर्वक करने पर सभी सदस्यों ने अभिलाष श्रीवास्तव का स्वागत किया। बैठक में इस वर्ष लोगों को शीतल पेय जल हेतु व्यवस्था की रूपरेखा प्रदीप सोनी ‘शून्य ‘ने प्रस्तुत की। इस वर्ष पाँच स्थानों पर, दशहरा मैदान, नया बस स्टेंड, पुराना बस स्टैंड, शिवालय परिसर तथा सुल्तानगंज चौराहा निश्चित किए गए। सभी स्थानों पर समिति फोल्डिंग पेयजल बूथ तैयार करा रही है। जो कभी भी अन्य अवसरों पर भी काम आ सकेंगे। अध्यक्ष संतोष कंडया ने बताया कि सभी स्थानों पर आरओ का शीतल जल ही उपलब्ध कराया जाएगा। एक बूथ (दशहरा मैदान) के पेयजल आदि का सम्पूर्ण व्यय अनुदान के रूप में देने की घोषणा कृष्णा विट्टू यादव तथा जनपद सदस्य वीरेंद्र सिंह यादव ने की। सभी ने करतल ध्वनि से इस घोषणा का सम्मान किया। समिति के मीडिया प्रभारी कृष्णा बिट्टू यादव ने बताया कि पक्षियों को भी भीषण गर्मी में जल की व्यवस्था हेतु सकोरों का प्रबंधन समिति करेगी। इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करेंगे। सभी पाँच स्थानों की व्यवस्था हेतु प्रभारी नियुक्त किए गए जो समय समय पर सुचारू रूप से निगरानी करेंगे। राकेश सोनी, मयंक सिंघई शिवालय चौक पर, पुराना बस स्टैंड पर संतोष कंडया, रामगोपाल नेमा, नया बस स्टैंड पर सुनील शर्मा, प्रदीप सोनी, सुल्तानगंज चौराहा पर ऋषिराज शर्मा तथा दशहरा मैदान पर रमेश भार्गव वीरेंद्र सिंह यादव उत्तरदायित्व सम्हालेंगे। पेयजल बूथ की डिज़ाइन पर दशरथ सिंह ठाकुर, देवनारायण शर्मा, मनोज पाठक आदि ने अपने विचार रखे। पेयजल सेवा का आरंभ 15 – 16 अप्रेल 2023 से करने का संकल्प पारित हुआ। बैठक में समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button