मध्य प्रदेश

मार्ग पर गिट्टी फैलाकर भागा ठेकेदार, ग्रामीण हो रहे है परेशान

फिसल कर गिर रहे है वाहन, हो रही है दुर्घटनाएं
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । इस समय करोडो रुपयो की लागत से गौरझामर रहली मार्ग सालावारा गांव के पास से सुनार नदी, पिपरिया बेनी, मढी जमुनिया खामखेडा ग्राम से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जोड़ने वाला टु लाइन निर्माणाधीन मार्ग ठेकेदार के माध्यम से बनाया जा रहा है कथित ठेकेदार द्वारा पिछले महीने सड़क का चौडीकरण का काम करते हुए केवल गिट्टी डाली गई और अधूरा काम छोडकर गायब हो गया, ग्रामीणो ने हमारे संवाददाता को बताया की अभी किसानी के काम तेजी से चल रहे है ऐसे मे खेतो खडी रवि फसलो की कटाई थे्सिग हारबेस्टिग फसलो ढुलाई आदि के अनेको काम किये जा रहे है उनके इन महत्वपूर्ण व अतिआवश्यक कामो मे महीने भर से सडक पर फैली नुकीली गिटटी खासी बाधक और खतरे का कारण बनी हुई है इस समय ठेकेदार का कही अता पता नही है जिससे हम लोग परेशान हो रहे है, सडक पर फैली गिटटी पर बिना रोलर चलाएं ही ठेकेदार के काम बंद कर चले जाने का समाचार मिला है जिस पर से फिसल कर बाइक चालक और अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है ट्रैक्टर चालकों किसानों को करीब एक महीने से इस गिट्टी भरे रोड से निकलना परेशानी का सबब बन गया है सूत्रो से जानकारी मिली है की इस मार्ग पर बनाई गई पुलियो मे घटिया सामग्री सीमेट व रेत का इस्तेमाल किया गया जिससे उनमे अभी दरारे आना शुरु हो गई है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग गांव वालो ने शासन व उच्चा धिकारियो से की है।

Related Articles

Back to top button