मार्च क्लोजिंग और विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर 5 दिनों तक कृषि फसल खरीदारी पर टिकी रहेगी

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मार्च महीने में क्लोजिंग और विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर कृषि उपज मंडी में 5 दिन तक नीलामी का कार्य बंद रहेगा जिसको लेकर अनाज तिलहन दलहन व्यापारी संघ ने लिखित सूचना मंडी सचिव एवं प्रशासक को प्रस्तुत कर किसानों से अपनी उपज 30 मार्च से 3 अप्रैल तक लेकर नहीं आने का आह्वान किया है।
अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ बेगमगंज द्वारा दिए गए सूचना पत्र में बताया है कि मंडी में मार्च एंडिंग एवं रामनवमी, महावीर जयंती, के त्यौहार पड़ रहे हैं जिसमें गुरुवार से सोमवार तक मंडी में कृषि उपज की नीलामी पूर्णता बंद रहेगी। इस बीच किसान भाई अपनी उपज विक्रय हेतु मंडी लेकर नहीं पहुंचे वह अपनी उपज विक्रय हेतु उक्त तिथि के बाद 4 अप्रैल दिन मंगलवार को लेकर आएं।
इसके संबंध में मंडी सचिव अभय पाल सिंह विलोदिया ने बाकायदा पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना अनाउंस के जरिए किसानों तक भेजने की व्यवस्था की है।