मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी गई

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
रायसेन । लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी गई है। ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायकों के भी हड़ताल पर चले जाने के बाद अब रायसेन जिले की ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभाल रहे है।डोर टू डोर जाकर भरवा रहे फार्म
रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद पंचायत ग्रामों के सचिव सरपंच द्वारा लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने में जुटे हुए है। पंचायत सचिवों द्वारा अपनी पंचायत क्षेत्र के आलीवाडा छिंद में जाकर पात्र महिलाओं के लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाये जा रहे है एवं आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों का ई केवाईसी एवं बैंक डीबीटी भी मोबाईल एवं लेपटाप से किया जा रहा है। पंचायत सचिवों के मुताबिक पंचायत क्षेत्र पर जाकर लाड़ली बहना योजना के आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन एवं ई केवाईसी बैंक डीबीटी का कार्य करवाया जा रहा है। पंचायत सचिवों के लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में जुटे रहने से जिले की प्रोग्रेस भी अच्छी आ रही है।
सचिव अनिल चन्देल चौरास, भोपाल सिंह लोधी रामखिरिया , गनेश प्रसाद प्रजापति पिपलियकेवट, केहर सिंह राजपूत सतेहरी, खुमान सिंह राजपूत किरगी खुर्द, सुदर्शन प्रजापति कनिवाड़ा, ब्रजबिहारी साहू निवाड़ी, दुर्गा प्रसाद लोधी पांजरा, नेपाल सिंह राजपूत आवरिया, कमलेश धाकड़ आडिया, महेश लोधी साईंखेड़ा, शेलेन्द्र कौरव हाथीडोल, मनीष शर्मा डूंगरिया, उमेश मेहरा पताई जनपद पंचायत उदयपुरा ग्राम पंचायत पचामा मे लाड़ली बहन योजना के अंतर्गत घर घर जाकर आवेदन ऑनलाइन किये जाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा देखा गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।