मेढ़की में सड़क बनी तालाब, दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग हर रोज गंदे पानी के बीच से निकलने को मजबूर
ग्रामीणों ने एक बार फिर दिया का अल्टीमेटम,हफ्तेभर में समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो देंगे धरना
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले बजट को ग्रामीण क्षेत्र में किस तरह ठिकाने लगाया जा रहा है ।इसका जीता जागता एक उदाहरण सांची जनपद के ग्राम मेढ़की तिजालपुर में सामने आया है। जहां जल निकासी की समस्या बीते 5-6 सालों से बनी हुई है। लेकिन समस्या का निराकरण आज तक किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं किया गया। वर्तमान में गांव की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। प्रतिदिन 24 से भी अधिक गांवों के लोग इसी गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं।आने जाने के दौरान लोगों के कपड़े भी बदरंग होना आम समस्या बनीं हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत मेढ़की के तिजालपुर गांव के मोड़ पर की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। लोगों के घरों के आगे गंदा पानी भरा हुआ है। आने जाने के लिए इसके अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है इसलिए सभी लोगों को प्रतिदिन गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है। यह पानी ग्रामीणों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी है, जो पिछले 5-6 सालों से लगातार एक ही जगह भर रहा है। जिसकी वजह से मच्छर पनप रहे हैं और क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार जनपद सीईओ सांची प्रदीप छलोतरे से शिकायत कर चुके हैं ।लेकिन न तो समस्या दूर करने का प्रयास किया गया और न ही इसकी जांच करवाई गई कि नाली निर्माण के बाद भी ऐसा क्यों हो रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों रोशन लोधी यशवंत सिंह, प्रमोद लोधी आदि का कहना है कि यदि 7 दिन के भीतर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होती है तो वह ग्राम पंचायत में धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर जनपद पंचायत प्रशासन को भी जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा 181 मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गई है।
यह बोले ग्रामीण….
सड़क किनारे नाली का निर्माण 3-4 वर्ष पहले किया गया था ।लेकिन नाली का लेवल सही ना होने की वजह से सड़क पर घरों से निकलने वाला पानी जमा हो रहा है। ऐसे घरों की संख्या अधिक है जहां से यह गंदा पानी निकलकर घरों के आसपास ही जमा हो रहा है। इसी गंदे पानी से निकलकर लोगों के घरों के अंदर जाना पड़ रहा है। इस संबंध में जनसुनवाई में शिकायत की लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
रघुवीर सिंह धाकड़, ग्रामीण
राहुल नगर में भी गली बनी तालाब….
राहुलनगर वार्ड 14 रायसेन में भी सड़क पर पिछले 2 साल से घरों से निकलने वाला पानी जमा हो रहा है। जिसकी वजह से सड़क भी जर्जर हो गई है। मंगलवार को सुबह हवा आंधी के बाद हुई बारिश के कारण जल निकासी के अभाव में सीसी सड़क में घुटनों पानी भरा हुआ है। एक फीट गहरे गड्ढों की वजह से वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस मामले में रहवासियों ने नपा परिषद रायसेन में भी शिकायत की ।लेकिन नाली का लेवल आज तक ठीक नहीं हुआ।
इस संबंध में महेश मीणा सरपंच मेढ़की का कहना है कि यह समस्या मेढ़की तिजालपुर सड़क मोड़ पर सालों से बनी हुई है। पीएम सड़क के जिम्मेदार अधिकारियों को भी हमने आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन समस्या का स्थायी हल नहीं निकल सका है।