मध्य प्रदेश

यात्री बस और लोडिंग पिकअप भिड़े, 9 लोगों को आई चोटें, जिला अस्पताल में घायलों किया भर्ती

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । सोमवार को पुलिस चौकी खरबई के तहत शाम सवा 4 बजे यात्री बस और लोडिंग पिकअप वाहन भिड़ गए। जिसमें सवार 9 लोगों को चोटें लगी हैं।जिन्हे जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल रायसेन मार्ग पर सोमवार को शाम सवा 4 बजे आकांक्षा ट्रेवल्स की सिलवानी भोपाल यात्री बस क्रमांक एमपी 38 पी 0235 और लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक डी एल 01एल डब्ल्यू 4001 भोपाल से आ रहे थे। यात्री बस में सवार 6 सवारियों को मामूली चोटें लगीं। जबकि लोडिंग गाड़ी में सवार तीन लोगों को भी चोट लगी हैं। एम्बुलेंस की मदद से खरबई पुलिस चौकी प्रभारी सीएल वर्मा पुलिस फोर्स लेकर सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। सभी 9 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाने के इंतजाम कराए गए।बताया गया है कि यह सड़क एक्सीडेंट दोनों वाहनों की क्रासिंग करते समय हुआ।

Related Articles

Back to top button