मध्य प्रदेश
युवाओं की बाइक पुलिया से टकराई, एक की मौत

सिलवानी | सिलवानी तहसील के ग्राम घोघरी से तैंदोनी नदी नहाने जा रहे तीन युवकों की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। जिससे वह दूर जा फिंकाए । घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सिलवानी भेजा गया। घटना सिलवानी थाने के पुलिस चौकी जैथारी की है।
पुलिस चौकी जैथारी प्रभारी सतेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे घोघरी ग्राम से तीन युवक तैंदोनी नदी नहाने जा रहे थे। महुआखेड़ा के पास तीनों युवक अनियंत्रित होकर गिर गए, जिसमें सुरेन्द्र आदिवासी पिता भगवानदास निवासी घोघरी के झबुआपुर मोहल्ला की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं राममिलन आदिवासी, राजेंद्र आदिवासी घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है।