रघुवीर साहू बने साहू नगर समाज के अध्यक्ष

सिलवानी। रविवार को साहू समाज धर्मशाला में नगर साहू समाज की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी एवं जगदीश स्वामी की आरती की गई। आरती के पश्चात साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी जयंती एवं अन्य सामाजिक कार्य किए जाने को लेकर चर्चा की गई। पूर्व नगर साहू समाज के अध्यक्ष श्याम साहू ने 5 अप्रैल 2024 को भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अप्रैल को साहू समाज की आराध्य में कर्मा देवी जयंती मनाई जाएगी। कर्मा देवी जयंती का आयोजन नगर साहू एवं नवयुवक साहू समाज मंडल एवं द्वारा किया जाता है।
इसी को लेकर साहू समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से नगर साहू समाज के अध्यक्ष पद के लिए रघुवीर साहू को मनोनीत किया गया । रघुवीर साहू अध्यक्ष पद का समर्थन राजू साहू ग्रामसेवक सेवानिवृत, मोहन साहू पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा समर्थन किया गया।
इस अवसर पर नगर साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम साहू ने मनोनीत अध्यक्ष रघुवीर साहू को पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया एवं पदभार ग्रहण कराया। उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने करतल ध्वनि से मनोनीत अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहू समाजजन उपस्थित रहे।