मध्य प्रदेश
राजाबाई जैन के निधन से छाया शौक

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । स्वर्गीय कोमल चंद जैन खड़िया जी की धर्मपत्नी एवं सुभाष चंद जैन, आनंद जैन, ज्ञानचंद जैन, अशोक जैन की माता श्रीमति राजाबाई जैन आयु करीब 90 वर्ष का निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक छा गया निज निवास पुराना बस स्टैंड से उनकी अंतिम यात्रा शाम 5 बजे पलकमति वाले मुक्तिधाम पर ले जाई गई जहां विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
उनकी अंतिम यात्रा में सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में शामिल हुए विभिन्न राजनीतिक दलों सहित अखंड जिला जैन परिषद रायसेन, जैन समाज बेगमगंज, सुल्तानगंज, समेत हिंदू उत्सव समिति, हिंदू युवा सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।