राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विराट पथ संचलन नगर में निकला, स्वयंसेवक संघ एकता और अखंडता की हैं निशानी

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर के सिहोरा नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विराट पथ संचलन निकाला गया। अपने अनुशासन व कदम करते सैकड़ो स्वयंसेवक एक सी कतार में देश प्रेम का संदेश देने चल पड़े। रविवार को शाम 4 बजे अरुणाभ घोष स्टेडियम में सिहोरा, पनागर सहित जिले से पधारें सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाहक ने एकत्रित होकर व ध्वज प्रणाम के बाद विराट पथ संचलन प्रारंभ किया।
पथ संचलन गौरी तिराहा, पुराना बस स्टैंड, सिविल कोर्ट तिराहा, बाबा ताल हरदोल मंदिर, मैना कुआं, महावीर चौक, काल भैरव चौक, झंडा बाजार, कटरा मोहल्ला से होकर मझौली बाईपास, झंडा बाजार, आजाद चौक, गोरी तिराहा होते हुए स्टेडियम में वापिस संपन्न हुआ।
परम पवित्र भगवा ध्वज देश के सम्मान और अस्मिता का प्रतीक हैं ।
मुख्य अतिथि तुलसी वरकडे, ब्रजकांत प्रांत प्रचारक, अमृत सिंग बालरे जिला संघ चालक ने मंच से उद्बोधन में कहा- और हमें राजा हरीश चंद्र के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए । पथ संचलन के बाद हिन्दू राष्ट्र बुक का विमोचन किया और बौद्धिक में कहा कि पवित्र भगवा ध्वज देश के सम्मान और अस्मिता का प्रतीक है। देश की रक्षा के लिए स्वयंसेवकों ने हर समय हर परिस्थिति में अपना उच्च बलिदान दिया है । आरएसएस की स्थापना का ध्येय रक्षा का रहा है। इसके लिए हर स्वयंसेवक को तैयार रहना होगा। परम पवित्र भगवा ध्वज हिंदू राष्ट्र का उतम प्रतीक है। संघ को समझने के लिए संघ की शाखाओं में निरंतर जाना ही संघ का सही कर्तब्य हैं । संघ अपना कार्य निरंतर करता है यही उसकी विशेषता है हम उसके सिर्फ स्वयं सेवक हैं। राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक व स्वयंसेवक का योगदान जरूरी है तभी राष्ट्र का निर्माण होगा। विनोद खत्री कार्यवाहक के साथ निकला विराट पथ संचलन
पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का किया गया स्वागत अभिवादन वंदन
नगर में विराट पथ संचालन का पुष्प वर्षा के साथ हुआ जगह जगह स्वागत वंदन, नारी शक्तिशक्तियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजनों ने किया पुष्प वर्षा कर किया स्वयंसेवकों का स्वागत अभिवादन ।
इन इन जगहों पर किया गया पुष्पों से स्वागत- पोस्ट आफिस चौराहा के सामने- राजा दुबे मयंक, शनि, अंशुल, रोहित, कपिल के साथ अन्य युवाओ ने की पुष्प वर्षा की। विधायक कार्यालय के सामने क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी के साथ जनप्रतिनिधि पुष्पराजसिंह बघेल, पार्षद बेबी विनयपाल, पार्षद लीला सुप्पी बर्मन, बाबा ताल में विनय असाटी, काल भैरव चौक में नारी शक्तियों के साथ स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की । झंडा बाजार में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, अन्जना सराफ, कृष्णा सरावगी, रश्मि सराफ, मंजू जैन, रानी जैन, चंदा नोगरहिया, कविता जायसवाल, सुनंदा गुप्ता, लता नोगरहिया के साथ अन्य ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत वंदन किया।
