राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह के निर्देशन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आशा कार्यकर्ता एवं किशोर किशोरी साथिया का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकोर में दिनांक 15 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 तक किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों के लिए यह कार्यक्रम उनकी समस्याओं को लेकर निराकरण करना है जिसमें किशोर किशोरियों को किसी भी प्रकार की शिक्षा को लेकर समस्या शारीरिक समस्या मानसिक समस्या हिंसात्मक समस्या या फिर व्यक्तिगत समस्या को लेकर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम किशोर किशोरियों के बीच कार्य कर रहा है जिसमें किशोर किशोरियों को पोषण, योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचारी बीमारियां, नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम, लिंग एवं चोट आधारित हिंसा एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तीन उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना, शिशु मृत्यु दर को कम करना, सकल प्रजनन दर में कमी लाना, एवं बाल विवाह, माहवारी, स्वप्नदोष, एचआईवी, एड्स, परिवार नियोजन, फोलिक एसिड आयरन पर भी किशोर किशोरियों को प्रशिक्षित किया गया । बता दें कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 14 से 17 वर्ष के एक किशोर एक किशोरी साथिया का तदर्थ समिति के माध्यम से एक ग्राम में चयन किया जाता है इसके बाद यह किशोर किशोरी अपने ग्राम के 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों को ब्रिगेड सदस्य के रूप में पंजीकृत करते हैं इसके बाद साथिया अपने ग्राम के 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों के साथ माह में दो बार मासिक बैठक का आयोजन करते हैं। जिसमें साथिया इन किशोर की होने वाली समस्याओं को समझ कर उनकी मदद करते है और अगर उच्च स्तर पर किशोरो की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की उमंग किशोर क्लिनिक मैं किशोर को रेफर किया जाता है जिसमें परामर्श द्वारा उन बच्चों की काउंसलिंग के माध्यम से मदद की जाती है एवं उनकी समस्या का निराकरण उच्च स्तर पर किया जाता है l