रेत के परिवहन पर,आक्रोश उबाल पर, रेत के डंपर में लगाई आग

बीते डेढ़ माह पहले मनकापुर में दो डंफरो में आग लगाई थी
रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। रायसेन जिले में अपराधियों के हौसले कितने बुलन्द है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है । डेढ़ माह में डम्फर जलाने की दूसरी घटना कारित हुई बीते डेढ़ माह पहले मनकापुर में दो डंफरो में आग लगाई और ड्राइवरों के साथ मारपीट की हालांकि उस मामले चारो आरोपी जेल में बन्द है । इस बात अपराधियो ने सबक नही लिया और रंगदारी बसूलने अज्ञात दो लोगो बरेली थाने के ग्राम भारकच्छ के पास तड़के 3 बजे एक रेत से भरे डम्फर में आग लगा दी।
इन दिनों नर्मदा तटों के आसपास, मशीनों के माध्यम से जमकर किया जा रहा है। प्रशासन और खनिज विभाग की मिलीभगत का परिणाम है की मां नर्मदा के सीने को पोकलेन मशीनों के माध्यम से छलनी किया जा रहा है। रेत से भरे वाहन ग्रामीण अंचलों की सड़कों से रातों-रात निकल रहे है,
जिस कारण वहां की सड़कें जर्जर हो रही हैं। कई बार प्रशासन को ग्रामीणों के माध्यम से ज्ञापन भी दिए गए, लेकिन प्रशासन ने उन ज्ञापन को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। अब ग्रामीणों ने कमर कसी है और रेत से भरे डंपर को आग के हवाले कर रहे हैं।
रायसेन जिले में संचालित रेत खदानों से रेत भरकर ग्रामीण क्षेत्र से निकल रहे डंफरो से ग्राम के असामाजिक तत्व रंगदारी बसूलने की कोशिश करते है कुछ ड्राइवर डर से पैसे दे देते है। कुछ नही देते उनके साथ डम्फर में आग लगा देते है कल देर ररात लगभग 3 से 4 बजे भी घाटपिपरिया से विदिशा रेत भर कर ले जा रहे डम्फर क्रमांक एमपी 04 एचई 4463 को रोड पर पत्थर रखकर डम्फर रोका और ड्राइवर से मारपीट की ओर मोबाइल पैसे छुड़ाकर पेट्रोल डालकर डम्फर में आग लगा दी किसी तरह ड्राइवर ने बरेली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने फायर बिग्रेड भेजकर आग को बुझाई गई। बरेली पुलिस ने मामला दर्ज कर की आरोपियों की तलाश जा रही है। पूरा मामला रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र का है।

