मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलवाने वार्ड वाई वार्ड जाकर भरे जा रहे आवेदन

‌ग्राम पंचायत उमरियापान में लाड़ली बहना के भरे जा रहे आवेदन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l महिलाओं और बेटियों को वित्तीय रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बेटियों को आर्थिक मदद के इरादे से मुख्यमंत्री लाडली बहनां योजना का शुभारंभ किया हैl इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. राज्य सरकार ने योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता शर्तें समेत सभी तरह की जानकारी लोगों से साझा की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत 15 मार्च 2023 में की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे मन में बहनों के और सशक्तिकरण के लिए बेचैनी थी, आज मुझे यह कहते हुए आनंद और प्रसन्नता है कि हमने दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण की योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई। लाडली बहना योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं और बेटियों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे, जो हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचेंगे. इस तरह राज्य सरकार सालभर में लाभार्थियों को 12 हजार रुपये देगी. योजना के लिए सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है. यह राशि अगले 5 साल में इस योजना के लाभार्थियों के लिए खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. आवेदन के लिए उम्र सीमा 23 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है। मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जो 25 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. इच्छुक महिलाओं के आवेदन पत्र कैंप के माध्यम से 25 मार्च 2023 से भरे जाएंगे. इसके अलावा आवेदन के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. जबकि, ग्राम पंचायत. वार्ड कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से भी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। उमरियापान सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, सचिव सतीश गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायत उमरियापान के सभी वार्डो में जाकर पंचायत कर्मियों द्वारा लाड़ली बहना योजना का काम कर रहे हैं । 12 कर्मचारी लगाकर कर रहे हैं काम। सरकार की योजना से कोई अछूता ना रह जाए ऐसा प्रयास ग्राम पंचायत उमरियापान के द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर प्रसाद सोनी, सचिव सतीश गौतम, ग्राम पंचायत उमरियापान के अन्य कर्मचारी लाड़ली बहनों के कार्य कर रहे हैं जिसकी प्रशंसा लाड़ली बैठना कर रहीं हैं l

Related Articles

Back to top button