क्राइम

वन विभाग ने आरोपी के घर से छापे में पकड़ी लकड़ी

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । विगत दिनों सुल्तानगंज इलाके में अवैध रूप से सागोन का फर्नीचर आदि ले जा रहे ऑटो द्वारा वनरक्षक को टक्कर मारकर घायल करने वाले ऑटो चालक की निशानदेही पर आरोपी के घर व बाड़े से वन विभाग के अमले ने सागौन की लकड़ी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन के आरोपी सौरभ साहू की निशानी देही पर वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम भैंसा पहुँचकर राघवेन्द्र उर्फ अन्नू राजपूत के घर एवं बाड़े में छापामार कार्यवाही कर सागोन के 30 नग 1.336 घमी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है।
उक्त कार्यवाही में वनमण्डल अधिकारी रायसेन विजय कुमार के निर्देशन एवं सुधीर पटले उप वनमण्डल अधिकारी के मार्गदर्शन व धीरेन्द्र पाण्डे प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी बेगमगंज के नेतृत्व में कार्यवाही की गई जिसमें सुशील पटेल डिप्टी रेंजर, एस.एल. डावर डिट्टी रेंजर, व्रजकिशोर तिवारी वनरक्षक, सद्दाम खान वनरक्षक, विकास साहू वनरक्षक, संदीप दुवे वनरक्षक, प्रीतम लोधी वनरक्षक, नीलेश शिल्पी वनरक्षक, प्रदीप लोधी, मुकेश चौरसिया वनरक्षक, नीरज राठोर वनरक्षक एवं वन परिक्षेत्र गढ़ी के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button