विद्यासागर गौशाला की वार्षिक बैठक का किया गया आयोजन, गौ माता की रक्षा को लेकर चर्चाये
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । सिहोरा तहसील क्षेत्र के गोसलपुर में स्थित विद्यासागर गौ सेवा समिति गौशाला के तत्वाधान में मंगलवार को गौशाला की अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई । वही गौ रक्षा की सुरक्षा को लेकर उचित कार्य करने एवं बचाने का प्रयासों को लेकर सभी एक हो कर कार्य करे । इस बैठक में कार्यकारिणी के गौशाला से संबंधित और गोवंश के स्वास्थ्य को लेकर भी अनेक महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लिए गये । लगातार एन एच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर एक्सीडेंट में होने वाले घायल जानवरों को लाकर इलाज के संदर्भ में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए ।शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जबलपुर कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगे। गौशाला समिति में अनेक सक्रिय सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा जो निरंतर गौशाला में निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं एवं शासन द्वारा गौशाला को पर्याप्त राशि प्राप्त नहीं हो रही है इस संबंध में भी शासन स्तर पर चर्चा करने निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान गौशाला समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सलिल जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन पनागर, अनिल जैन सिहोरा, सचिव अमित जैन, गोसलपुर सहसचिव डॉक्टर सुनील डेरिया, पनागर यतींद्र जैन, गोसलपुर संजय जैन, अंकुर जैन, संदीप जैन, डॉ सिंह गौशाला में पदस्थ राजभान सुशील सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें ।