मध्य प्रदेशविधिक सेवा

विनय खरे एडवोकेट का चयन डिप्टी लीगल एंड डिफेंस के लिए होने पर खुशी की लहर

ब्यूरो चीफ़ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर के युवा अधिवक्ता विनय खरे का नालसा लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम द्वारा रायसेन जिला न्यायालय में डिप्टी लीगल एंड डिफेंस लॉयर के लिए चयन होने अधिवक्ताओं में खुशी की लहर।
नालसा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम हेतु चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पदों हेतु
एडीआर सेंटर पर सितंबर माह में आयोजित किए गए साक्षात्कार उपरांत चयन व प्रतीक्षा सूची माननीय कार्यपालक अध्यक्ष , म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के अनुमोदन पश्चात प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायसेन द्वारा जारी की गई है। जिसमें नगर के युवा अधिवक्ता विनय खरे को डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के लिए चयन किया गया है।
विनय खरे के चयन होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मतीन सिद्दीकी, चांद मियां, ओपी दुबे, आईएस बुंदेला, राजेंद्र सोलंकी, सईद कमर खान, ओपी त्रिवेदी, पंडित डीपी चौबे, मूरत सिंह ठाकुर, सईद नादां, जहांजेब खान, अरविंद श्रीवास्तव, आमोद शर्मा, विनय ठाकुर, प्रभु नेमा, हेमराज राठौर, डीएस गौर, गुफरान अली, एसके तिवारी, राज नारायण रावत, नरेंद्र भार्गव, संतोष घावरिया, किशोरी लाल चौरसिया, मो. शरीफ मंसूरी, एसएन रावत, राजेश यादव, प्रताप सिंह, संजीव सोनी, महेश नेमा, इकबाल खान, सुनील शर्मा, मेहरबान सिंह, राजेश श्रीवास्तव नंदकिशोर शर्मा आदि ने विनय खरे को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button