मध्य प्रदेश
शिक्षा विभाग : 7वें वेतनमान की एरियर की तीसरी किस्त मिलेगी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिला शिक्षा विभाग में अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त जारी करने के आदेश दिए गए हैं। इसे मई माह में ही दिया जाना था।इसके बावजूद अब तक भुगतान नहीं हुआ।
मप्र कर्मचारी कांग्रेस सहित आजाद अध्य्यापक संघ अध्यापक संघमप्र जिला शिक्षक संघ रायसेन ने यह मुद्दा उठाया तो डीईओ एमएल राठौरिया ने अब आदेश जारी किए हैं। सातवें वेतनमान का एरियर पांच किश्तों में दिए जाने प्रावधान किया गया था। यह 2024-25 तक पूरा होगा।
बजट का प्रावधान पारित…
मप्र लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने इसके लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया है। डीईओ ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे मई माह के दौरान हर हाल में यह राशि जारी करवाएं।