मध्य प्रदेश
शिक्षिका के सेवानिवृत होने पर हुआ विदाई, सम्मान समारोह

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरझामर में वरिष्ठ शिक्षिका सविता श्रीवास्तव का अपनी सेवा निवृर्त्ति के उपरांत विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की प्राचार्य राजश्री लोधी ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त शिक्षिका का सम्मान किया एवं उनके यशस्वी शिक्षिकीय सेवाओ व उत्कृष्ट कार्यकाल का स्मरण किया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य राजश्री लोधी, शिक्षक लक्ष्मण साहू, मोहरसिंह कुशवाहा, मीना जाटव, दीपिका तिवारी, कु. राजकुमारी लोधी, जनशिक्षक राजकुमार लोधी, आर.डी. अहिरवार, स्वप्निल चौरसिया, रतिराम रैकवार, अजय गौंड, बबिता चौधरी एवं समस्त स्टाफ और शिक्षिका के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित हुए।