धार्मिक

शिव प्राप्ति का सुगम मार्ग है प्रेम : ब्रह्मचारी जी महाराज

सिलवानी । सिलवानी तहसील के ग्राम बम्होरी वर्धा में श्री शिवकथा के पंचम दिवस बुधवार को पूज्य ब्रह्मचारी जी ने कहा कि आज ईश्वर प्राप्ति के लिए सरल व सहज साधन की विवेचना करते हुए बताया कि मानव को अपने इष्ट से प्रेम करके उसकी कृपा प्राप्त की जा सकती है।
अन्य कृपा प्राप्ति के लिए हमे जितने भी साधन ज्ञात हैं उनमें विशेष विधियों की आवश्यकता होती है लेकिन प्रेम के लिए न कोई दिन, न मुहूर्त, न ही कोई विशेष काल देशादि के विचार की आवश्यकता है प्रेम में तो हम हर क्षण शिव को स्मरण कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रेम की अवधारणा को अधिक स्पष्ट करते हुए कथाव्यास ब्रह्मचारी जी ने कहा कि जिस तरह हम भौतिक वस्तुओं व जीवधारियों में अपनापन आरोपित कर उनको प्रेम करते हैं इसी तरह भगवान को अपना मान लें, उनमें अपनापन स्थापित करें, निःसंदेह शिव से हम प्रेम करने लगेंगे। ईश्वर ने मानव को प्रेम करने की क्षमता स्वभाविक रूप से ही दी है।
अन्य साधनों से ईश्वर प्राप्ति में तो अहंकार बढ़ने की संभावना भी है, लेकिन प्रेम मार्ग में चलने पर प्रेम प्रगाढ़ ही होता जाता है।
अतः मनुष्य को चाहिए कि वह सांसारिक वस्तुओं व संबंधों के स्थान पर ईश्वर से प्रेम कर उनकी कृपा प्राप्त करे।

Related Articles

Back to top button