श्रीमद् भागवत कथा के समापन समारोह में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
बम्होरी । सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल।
बता दे गुंदरई की सेंचुरी हनुमान मंदिर पर विगत 7 दिवस से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ। कथा व्यास पंडित अंशु तिवारी ने व्यासपीठ पर विराजमान होकर भागवत कथा का श्रवण कराया। श्रीमद्भागवत कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ।
समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल शामिल हुए जिन्होंने कथा व्यास का पूजन अर्चन किया एवं कथा व्यास पंडित अंशु तिवारी जी का तिलक फूल माला से स्वागत करके आशीर्वाद लिया।
इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद कथा की आजमाने एवं ग्राम वासियों के द्वारा उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण एवं भंडारा किया गया।
कथा में सम्मिलित हुए क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल के साथ में लखन पटेल निम्नापुर, राजेश माचिया कुंडाली, पवन सोनी बम्होरी, मनोज मेहरा आदि ने बड़ी संख्या में माता बहनों ने कथा श्रवण की।