मध्य प्रदेश

श्री राम यज्ञ को लेकर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अधिकारियों की बैठक

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत सिंगपुर के सिद्ध धाम प्रांगण में श्री श्री 1008 श्री बाल संत जी महाराज सिध्दन धाम लोढ़ा पहाड़ जी के कर कमलों से 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होने वाले श्रीराम यज्ञ एवं श्रीराम कथा की तैयारी को लेकर जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में सभाकक्ष जनपद जबेरा में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विद्युत विभाग, पीएचई विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है होने वाले यज्ञ में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे । पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा आप सभी विभाग के अधिकारी यज्ञ में अपनी सहभागिता निभाएं जिससे जिलो एवं क्षेत्र से पहुंचने वाली जनता को सुख सुविधा प्राप्त हो सके ‌। इस बैठक में पूर्व जिला सदस्य राघवेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button