संकुल प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ कर्मचारियों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
एस.डी.एम. के आदेश को सकुल प्राचार्य ने दिखाया ठेंगा ?
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । सिहोरा तहसील के लघु वेतन कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष बी.एम. पाण्डेय एवं संदीप दाहिया सहित लघु वेतन कर्मचारीगण व संयुक्त संघ ने एस.डी.एम. सिहोरा आशीष पाण्डे के नाम तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर बताया की शास. यशोदा बाई कन्या उ.मा.शाला खितौला विद्यालय में पदस्थ भ्रत्य प्रवीण कुमार बर्मन की सामान्य निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण 2022-23 एवं मतदान परिचय पत्र की तैयारी हेतु निर्वाचन शाखा सिहोरा में एस.डी.एम. के आदेश पर संकुल प्राचार्य की कार्यमुक्ति पर संलग्न है !
वर्तमान में संकुल प्राचार्य द्वारा एस.डी.एम. के आदेश को ठेंगा दिखाकर एस.डी.एम. की बिना कार्यमुक्ति के आदेश शाला में उपस्थिति देने हेतु अनावश्यक दबाव बनाया गया। पीडित द्वारा न मानने पर उसका वेतन रोक दिया गया जिससे लघुवेतन पीडित कर्मचारी को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
संकुल प्राचार्य की इस तानाशाही से लघुवेतन कर्मचारियों में भारी आकोश व्याप्त है संघ के तहसील अध्यक्ष अनमोल राय, बी.एम. पाण्डे, संदीप दाहिया, सुरेश बैगा, धर्मेन्द्र मेहरा, रविन्द्र तंतुवाय, योगेश सिंह ठाकुर दीपक गौतम एवं संयुक्त मोर्चा के सुरेश तिवारी अनिल ज्योत्षी ने दोषी संकुल प्राचार्य पर उचित कार्यवाही करते हुये पीड़ित लघुवेतन कर्मचारी का शीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग रखी हैं । इस समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया ।