संच सियावास में 28 वे एकल विद्यालय का हुआ शुभारंभ
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत द्वारा संच सियावास में 28 वे एकल विद्यालय का शुभारंभ ग्राम पंचायत फतेहपुर के कटंगी गांव में किया गया।
संच समिति के अध्यक्ष शुभम दुबे आचार्य ने संबोधित करते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रान्त के द्वारा संचालित एकल विद्यालय में आचार्यो के माध्यम से 4 वर्ष से लेकर के 14 वर्ष तक के बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है इसके अंतर्गत संस्कृति संस्कार युक्त शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत महापुरुषों खेल, एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न आयामों के द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास की शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा ।
इस अवसर पर संच उपाध्यक्ष राजा बाबू सेन ने संबोधित करते हुए इस अभियान के विषय में बताया कि इसमें 1 आचार्य के माध्यम से 2 घंटे बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करना है और विद्यालय प्रारंभ करने के लिए ग्राम की समिति हो और कम से कम 25 अधिकतम 30 विद्यार्थियों का पंजीयन अनिवार्य होगा जिसमें शाम 4 से 6 बजे तक कक्षाए संचालित होगी। साथ ही संच प्रमुख गंधर्व सिंह लोधी ने भी संबोधित करते हुए इस अभियान की रूप रेखा बताई जिसके अंर्तगत प्रत्येक केंद्र पर 30 विद्यालयों का संचालन होता है जिसमें यहां पर 24 विद्यालय वर्तमान में संचालित हो रहे थे संच की नवीन कार्यकारिणी बनते ही हमने 3 विद्यालय कुछ ही समय में प्रारंभ किए है और आगे भी लक्ष्य को पूरा करेंगे साथ ही समय समय पर संगठन के मार्गदर्शन में लगातार गतिविधियों का संचालन होता रहेगा जो कि प्रार्थमिकता से करना है इस अवसर पर ग्राम समिति के सदस्य गण सहित विद्यालय के छात्र ,छात्राएं उपस्थित थे।