मध्य प्रदेश

सड़क निर्माण सहित विकास कार्य लाखों रुपये की राशि हड़पने के मामले में रोजगार सहायक सोजनी पंचायत बर्खास्त

जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने वित्तीय आंकड़ें देने पर ग्राम रोजगार सहायक की सेवाए समाप्त
रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा

रायसेन। शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने एवं वित्तीय अनियमितताएं करने पर जिला पंचायत रायसेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया द्वारा बाड़ी जनपद की ग्राम पंचायत सोजनी के ग्राम रोजगार सहायक बृजेश रघुवंशी की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचे तथा विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण हों। यह शासन की प्राथमिकता है। जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासमूलक कार्यो के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बाड़ी जनपद की सोजनी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक बृजेश रघुवंशी के विरूद्ध सड़क निर्माण कार्यो में बिना किसी मस्टर रोल के राशि आहरण करने, रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मेड़ बंधान कार्य में वित्तीय अनियमितताएं करने, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और निर्देशों की अवहेलना करने की शिकायत प्राप्त होने पर जांच दल गठित करते हुए जांच कराई गई थी। जांच दल द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में शिकायतें सत्य पाए जाने पर बृजेश रघुवंशी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। रोजगार सहायक बृजेश रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शासकीय धनराशि का दुरूपयोग करने, अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने एवं गंभीर वित्तीय अनियमितताएं करने पर तत्काल प्रभाव से ग्राम रोजगार सहायक बृजेश रघुवंशी की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है। बृजेश रघुवंशी द्वारा ग्राम पंचायत सोजनी में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमितता किए जाने, गैर अनुमानित कार्य करने, अनाधिकृत वेण्डर का भुगतान करने, मोबाईल पर व्यय, मेंटेनेंस के व्यय एवं शासकीय राशि का गबन किए जाने पर दो लाख 40 हजार 336 रूपए की वसूली अधिरोपित की गई है।

Related Articles

Back to top button