मध्य प्रदेश

सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज की 723 वीं जंयती कल, नगर में धूमधाम से मनाई जायेगीं 

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले सहित नगर सिहोरा में सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज के 723 वीं वर्षगांठ जंयती पर्व 17 अप्रैल सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी ।
सिहोरा ब्लाक अध्यक्ष सुग्रीम पप्पू श्रीवास ने मीडिया को बताया कि कल 17 अप्रैल को सिहोरा मृगनयनी भवन के बाजू में वाचनालय हाल में सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज की 723वीं जंयती पर्व को मनाने जा रहे हैं । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक नन्दनी मरावी, विशिष्ट अतिथि संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका अध्यक्ष सिहोरा की उपस्थिती में सुबह 10 बजे से मनाई जायेगीं ।
इस कार्यक्रम के दिन सभी सेन समाज की दुकानें, आफिस एवं सैलून बन्द रखी जाएगी ।
सन्त शिरोमणि सेन जी महाराज की जंयती पर्व को लेकर सेन समाज वेलफेयर एसोसिएशन सिहोरा के ब्लाक अध्यक्ष सुग्रीम पप्पू श्रीवास, भरत श्रीवास उपाध्यक्ष, रुपेश श्रीवास सचिव, किशन श्रीवास सह सचिव, सन्तोष श्रीवास महासचिव, संजीव श्रीवास,लाल जी प्रसाद सेन, अजय सेन,संजय सेन, गुड्डू सेन, भैयालाल सेन, राजू सेन, विनीत श्रीवास, लकी सेन, चमन श्रीवास के साथ साथ समाजिक विशिष्ट कार्यकर्ताओ ने सभी से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में उपस्थित हो कर कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दें ।

Related Articles

Back to top button