मध्य प्रदेश

सभी विधानसभाओं में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर ली जाये -कलेक्टर

सहायक रिटर्निंग आफीसर्स की बैठक में दिये गये अहम् दिशा निर्देश
दमोह संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफीसर्स रहे मौजूद

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा वीडियों कांफ्रेंस द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने दमोह लोकसभा क्षेत्र के समस्त सहायक रिटर्निंग आफीसर्स की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/डीपीसी दमोह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने निर्देशित किया लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 85+आयु वर्ग वाले, पी.डब्ल्यू.डी. की वोटिंग की पूर्ण तैयारी की जाये, के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पोस्टल बैलेट की गणना संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा सभी विधानसभाओं में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर ली जाये और नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक रुप से प्रशिक्षण दिया जाये। सभी सेक्टर अधिकारी भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में ए.एम.एफ. अंतर्गत पेयजल, टॉयलेट, फर्नीचर पंखा आदि उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा ए.आर.ओ., अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के साथ बैठकर मतदान केन्द्रो में वल्नेरेबिलिटी मेपिंग करें और जो मतदान केन्द्र वल्नेरेबिल हो, इसकी जानकारी प्रदाय की जाये। इसी के साथ क्रिटीकल मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित किया जाये।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहॅुचाने हेतु मतदान केन्द्रों के रुट अनुसार वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। यदि वाहन दूसरे जिले से मंगाये जाना है तो इसका प्रस्ताव तैयार कर अतिशीघ्र दिया जाये, ताकि वाहनों की व्यवस्था हो सके ।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा एस.एस.टी., एफ.एस.टी. और व्ही.एस.टी. टीमों का गठन आयोग के निर्देशानुसार किया जाये और गठित दलो को प्रशिक्षण प्रदाय किया जाये। सभी के द्वारा नाकों का निर्धारण कर लिया जाये। संपत्ति विरुपण हेतु विधानसभावार दलों का गठन कर आदर्श आचरण संहिता लगने पर 24, 48 एवं 72 घंटे में कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा सभी विधानसभाओं में सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की जाये और प्रशिक्षण प्रदाय किया जाये।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा समस्त ए.आर.ओ. सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन करें। इसी प्रकार ए.एम.एफ. की तैयारी हेतु भी बैठक का आयोजन करें। आयोजित बैठक में आवश्यक रुप से रुटचार्ट पर चर्चा की जाये, ताकि मतदान दलों को मतदान केन्द्रो तक पहॅुचने में कोई समस्या न हो।
उन्होंने निर्देशित किया विभिन्न साम्रग्रियों हेतु रेट तय किये जा रहे है, बैठक का आयोजन कर रेट तय होगें और सभी को अवगत कराया जायेगा। समस्त ए.आर.ओ. दिये गये निर्देशानुसार समय-सीमा में कार्य करना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने कहा सभी ए.आर.ओ. नोडल अधिकारी को नियुक्त करें और उनके मोबाईल नम्बर प्रदान करें, ताकि समय-समय पर उनसे चर्चा की जा सके, यह जानकारी आज ही प्रदाय की जाये।

Related Articles

Back to top button