मध्य प्रदेश

समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे,एसडीएम की संवेदनशीलता से प्रभावित होकर गांव गोद लेने का दिया निमंत्रण

रिपोर्टर : कमल याज्ञवल्क्य
बरेली। ग्राम जामगढ और भगदेई के लोग अपने यहां की प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को एसडीएम मुकेश सिंह से मिले।
एसडीएम ज्ञापन के बिंदुओं को देखते ही स्वयं उनका विस्तार करते हुए लोगों की अपेक्षाओं से कहीं बहुत अधिक करने पर आमादा दिखे तो लोग उनकी संवेदनशीलता और मुद्दों की समझ के कायल हो गए। ग्रामीणों ने उनके व्यवहार से प्रभावित होकर उन्हे गांव गोद लेने का निमंत्रण दे डाला।
दरअसल, क्षेत्र के पुरातात्विक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के गांव जामगढ तथा भगदेई में कई गंभीर समस्याएं हैं। यहां के लोग एसडीएम मुकेश सिंह से इनके निराकरण की उम्मीद लेकर आए थे। एसडीएम मुकेश सिंह ने समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से समझते हुए इनके त्वरित निराकरण की तत्काल पहल भी प्रारंभ कर दी।
मरम्मत के लायक ही नहीं
ग्रामीणों ने खरगोन—जामगढ मार्ग की दुर्दशा के बारे में बताते हुए इसकी मरम्मत का अनुरोध किया तो एसडीएम मुकेश सिंह ने स्वयं अपनी ओर से कहा कि यह मार्ग, खासकर अहमदपुर से जामगढ के बीच तो मरम्मत के काबिल ही नहीं है। यहां सडक पूरी तरह खत्म हो चुकी है। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में वे आज ही लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
अनमोल धरोहरों का होगा संरक्षण
जामगढ और भगदेई की अनमोल पुरातात्विक और ऐतिहासिक धरोहरों के संबंध में एसडीएम मुकेश सिंह ने कहा कि ये मानव के विकास की कहानी के दुर्लभ साक्ष्य हैं। इन्हे सूचीबद्ध करने और संरक्षित करने के लिए वे पुरातत्व विभाग को विस्तृत प्रतिवेदन भेजेंगे। जामगढ में श्मशान घाट—बाराही माता—जामवंत गुफा—प्राकृतिक शिवगुुफा के लिए सडक निर्माण के संबंध में उन्होने कहा कि इसके लिए वे संबंधित विभागों से चर्चा करके निर्माण सुनिश्चित करेंगे।
खुद देखेंगे पेयजल की समस्या
एसडीएम मुकेश सिंह ने कहा कि जामगढ की पेयजल समस्या के बारे में उन्हे पूरी जानकारी है और पीएचई को इस संबंध में निर्देशित भी किया है। खेरापति मंदिर से पटेल के घर तक पर्याप्त मात्रा में नियमित पानी पहुंचे, इसे वे पीएचई के अधिकारी के साथ स्वयं देखेंगे।
सचिव के संबंध में जनपद पंचायत से बात
गांव के लोगों ने एसडीएम मुकेश सिंह को बताया कि नई पंचायत के गठन को करीब छह महीने होने जा रहे हैं, लेकिन जामगढ में पूर्णकालिक और वित्तीय अधिकार संपन्न सचिव के अभाव में गांव के लोग पंचायत के माध्यम से हो सकने वाले कामों से वंचित हैं। इस महत्वपूर्ण पंचायत का प्रभार रोजगार सहायक को देना उचित नहीं होगा। एसडीएम ने इस संबंध में जनपद पंचायत से बात कर सचिव की शीघ्र व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
इन्होने उठाईं समस्याएं
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उनके सामने समस्याएं उठाने वालों में जामगढ सरपंच चंपाबाई कमलेश साहू, उपसरपंच नरहरी शर्मा, भगदेई सरपंच हरनारायण कुशवाह, कमलकिशोर शर्मा, शशि पटेल, मनीष शर्मा, कमल नारायण, जगदीश शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button