सांसद की पहल पर विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के पत्राचार की पहल पर जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ढीमरखेडा विकासखंड में चार विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है।
सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बताया विकास कार्यों में ग्राम पडरिया मोड से सिद्ध स्थल भरभरा आश्रम तक सडक हेतु 1 करोड, अंधेलीबाग ग्राउंड उमरियापान में खिलाडियों के लिए 20 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन, माशा गौरा में स्मार्ट क्लास हेतु 10 लाख एवं पिपरियाशुक्ल में स्टापडेम निर्माण हेतु 60 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। बताया जाता है उक्त विकास कार्यों की ग्रामीणों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी। इनमें उमरियापान स्थित अंधेलीबाग खेल मैदान में खिलाडियों के लिए सर्व सुविधायुक्त कक्ष निर्माण और पडरिया से भरभरा आश्रम तक 3 किलोमीटर जर्जर सडक के निर्माण की मांग तो अरसे से की जा रही थी। निर्माण के बाद सुविधा मिलेगी।