धार्मिकमध्य प्रदेश
साईंबाबा की निकाली शोभायात्रा, बैंड बाजो सहित धूमधाम से नगर प्रभात फेरी, नगर में जगह जगह किया स्वागत

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर के सिहोरा तहसील में महाअष्टमी पर्व के दौरान धार्मिकता माहौल नजर आया। बुधवार को साईं परिसर मन्दिर से साईं शोभायात्रा का आयोजन प्रारम्भ की गई । ये शोभायात्रा साई सेवा समिति के सानिध्य में आयोजित हुई । साई सेवा समिति के भक्तों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिको ने साईं पालकी को बड़ी शान से सिहोरा नगर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा निकाली गई । साई मंदिर से बेंडबाजों के साथ साई भजन गाते झूमते युवा नजर आ रहे थे । शोभायात्रा बस स्टेंड, गौरी तिराहा, आजाद चौक, झन्डा बाजार, काल भैरो चौक, सराउगी मोहल्ला से लौट कर इसका समापन साई मन्दिर चौक में संपन्न किया गया ।