साहब! दलाल !! और ग्यारंटी काम की !!! योजना क्रियान्वित हो रही है

दिव्य चिंतन
हरीश मिश्र : लेखक, स्वतंत्र पत्रकार, रायसेन
आम आदमी के हाथ-पैर शीतलहर के कारण और जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों के हाथ पैर लोकायुक्त छापे के बाद कंप-कंपा रहे हैं। पारा एकाएक गिर गया । कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। कर्मचारी कुछ ज्यादा ही सुशील हो गए हैं।
कल एक हितग्राही पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर बहुत खुश हो रहा था। जिज्ञासावश खुशी का कारण पूछा कहने लगा ” साहब को जिस काम की पहली किस्त दी थी, उस काम की दूसरी किस्त लेने के लिए वे तैयार नहीं है और काम भी कर दिया।”
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काया के किसी भी अंग में खुजली होना। भविष्य में होने वाले शुभ-अशुभ परिणाम का संकेत देती हैं।
जिला पंचायत में मनरेगा, निर्माण, आवास, मध्यान्ह भोजन, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास, खादी ग्रामोद्योग, आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की दाएं हाथ की हथेली, कुछ की आंख में या उसके आस-पास खुजली हो रही है। जिसका अर्थ है, उन सभी को धन लाभ होने के संकेत हैं। जबकि कुछ की पीठ पर खुजली हो रही है । पीठ पर खुजली का अर्थ है, फिर संकट आ सकता है। हो सकता है, लोकायुक्त फिर से आ जाए। इसलिए सब चौकन्ने हो गए हैं। कोई भी रिश्वत नहीं ले रहा।
कुल मिलाकर जिला पंचायत में इस बार नव वर्ष अमंगलकारी हो गया । 30 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ कर नव वर्ष उत्सव फीका कर दिया।
यह सत्य है कि जिला पंचायत में साहब! दलाल !! और ग्यारंटी काम की !!! योजना क्रियान्वित हो रही है। जिसमें दलाल पीड़ित पक्षकार/हितग्राही की आंखों में पिसी मिर्च डालकर अवैध धन वसूल कर ग्यारंटी से काम कर रहे थे।
जिला पंचायत में धन वसूली, आजिविका उपार्जन का साधन हो गई है। वसूली एक अनिवार्य बुराई हो गई और उसके अधिकारी, कर्मचारी धन वसूलने वाले सिद्धहस्त तांत्रिक हो गए हैं। अधिकारी सीधे धन वसूले यह संविधान में कहीं नहीं लिखा। इस लिए वसूली तांत्रिकों के माध्यम से कर रहे थे। लगता है अब जिला पंचायत में भ्रष्ट कदाचरण पर अंकुश लगेगा।
