सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ . जावेद अली के निधन से नगर में शोक की लहर
शव यात्रा में हुए सैकड़ों लोग शामिल
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । क्षेत्र के समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर अहमद के बहनोई तथा डॉ. जुबेर अली , हसन जावेद टीपू एवं हुसैन जावेद बिट्टी पत्रकार के पिता डॉ. जावेद अली का बीती रात आकस्मिक निधन की खबर फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
स्वर्गीय डॉ. जावेद अली प्रसिद्ध समाजसेवी एवं लोगों में अत्यधिक लोकप्रिय होने के कारण आज सुबह से उनके निवास स्थान पर सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का तांता लग गया । घटना के शोक स्वरूप कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे दोपहर 1 बजे आपका जनाजा मर्कज वाली मस्जिद ले जाया गया जहां जोहर की नमाज के बाद राहतगढ़ से तशरीफ लाए मुफ्ती मुस्तफा खां ने जनाजे की नमाज पढ़ाई । श्री अली को पक्का फाटक वाले कब्रिस्तान में उनके बेटों द्वारा लहद में उतार कर सुपुर्दे खाक किया गया ।
स्वर्गीय डॉ. जावेद अली की शव यात्रा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों सहित सभी वर्गों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। जिन्होंने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए शौक श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्राइवेट चिकित्सक संघ, पत्रकार संघ, सामाजिक संस्था इसलाहे मिल्लत कमेटी, जमीयत उलेमा, शूरा कमेटी, अलखैर ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी, मुस्लिम त्योहार कमेटी, न्यू यंग मोमिन ग्रुप, मंसूरी समाज संगठन आदि के कार्यकर्ताओं ने खिराजे अकीदत पेश की।