क्राइम
सूने आवास से दिन-दहाड़े 50 हजार की नगदी व गहने चोरी

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
रायसेन । मंगलवार को रायसेन नगर में दिन दहाड़े एक सूने घर में करीब तीन लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। वारदात में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वार्ड 17 निवासी तेज सिंह पवार के सूने मकान में दोपहर के समय चोरी हो गई। चोर यहां से 50 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। चोरी गए जेवरों की कीमत करीब तीन लाख से ज्यादा बताई जा रही है। तेज सिंह की पत्नी रानी पवार मायके राजगढ़ गई थीं, जब वह मायके से लौटकर आई तो यहां पर चोरी होने का पता चला। चोरी की वारदात उस वक्त हुई जब तेज सिंह पवार नौकरी करने के लिए कलेक्ट्रेट गए थे। चोरी का पता चलते ही वह घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची।