मध्य प्रदेश

सेन समाज ने निकाली नंदा महाराज की शोभायात्रा

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेडा । नगर सेन, श्रीवास समाज सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणी नंदा जी महाराज का जन्मोत्सव आरसी मैरिज गार्डन में धूमधाम से मनाया और शोभायात्रा बैंडबाजे से निकाली । जिसका जगह जगह समाज सेवियो ने स्वागत किया। जिसमे समाजसेवी राकेश खेमरिया, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, मोहन सोनी, स्वपनिल राय, प्रशांत बसेडिया, डबबू सोनी सहित सेन जागृति संघ के समाज के समाज सेवी संतोष श्रीवास, मनोज श्रीवास, मदन. श्रीवास चंचल श्रीवास, शिवम श्रीवास, सूर्यकांत श्रीवास, दिनेश श्री्वास, शिववरन श्रीवास, बृजेश श्रीवास, लखन श्री्वास, रामनाथ श्री्वास, और करन श्रीवास ने अधिक अधिक संख्या मै समाजसेवी को शामिल थे।

Related Articles

Back to top button