सेन समाज संगठन की बैठक सम्पन्न, तहसील कार्यकारिणी गठित

सिलवानी । मंगलवार को सेन समाज संगठन तहसील सिलवानी की बैठक वार्ड नंबर पन्द्रह बेगवा कला में आयोजित गई । जिसमें तहसील स्तर की कार्यकारिणी घोषित की गई। तहसील स्तर पर गांव-गांव से सेन समाज बंधु एकत्रित हुए और अपनी अपनी सुझाव और विचार समाज हित में बैठक में रखे। बैठक में आगामी 17 अप्रैल को संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती की रूपरेखा सेन समाज बंधुओं द्वारा बनाई गई। जिसमें नगर में सेन समाज की संत शिरोमणि सेन जी महाराज की भव्य शोभायात्रा, प्रसादी वितरण, गोष्ठी, संस्कृतिक कार्यक्रम रखने एवं निकालने की रूपरेखा बनाई गई। सेन जयंती पर नगर की सभी सेन बंधुओं की प्रतिष्ठानों में ताले लगे रहेंगे। सेन समाज द्वारा महिला मंडल समिति, दुर्गा वाहिनी समिति, संरक्षक समिति, तहसील कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती को लेकर बैठक में यह तय किया गया की आने वाली 17 अप्रैल को जुलूस का संचालन होगा और इसके बाद मंगल भवन में कार्यक्रम रखा जाएगा।
समाज की सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा एवं जिले के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में तहसील अध्यक्ष का भी चुनाव हुआ, रामकृष्ण सराठे को तहसील सिलवानी का अध्यक्ष एवं संयम सराठे को सचिव बनाया गया । उपस्थित समाज बंधुओ ने तहसील अध्यक्ष, सचिव एबं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी।
बैठक में सेन समाज तहसील सिलवानी की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण सेन, उपाध्यक्ष गब्बर सिंह, भगवत सेन, नीतेश सेन, ब्लॉक सचिव संयम सराठे, सह सचिव आकाश सेन, कोषाध्यक्ष हेमंत सराठे, सह कोषाध्यक्ष, बैजनाथ सेन, संदीप सेन, अंशुल सेन, श्रीलाल सेन मीडिया प्रभारी पीयूष सेन, जितेंद्र सेन, अभिषेक सेन, प्रचार मंत्री राजकुमार सेन, नरेश सेन, सुनील सेन, संगठन मंत्री खुमान सेन, संजू सेन, अमित सेन, कार्यकारिणी सदस्यो में अंशुल सेन, कटक रायपानी से इंद्राज सेन, प्रतापगढ़ से गोलू सेन, अतुल सेन, ऋतिक सेन, आदित्य सेन, श्रीकांत सेन, शिवांश सेन, बीकलपुर से राहुल सेन, चंदन पिपलिया से नारायण सेन, नीलेश सेन, बम्होरी उमाकांत सेन, गोविंद सेन, शुभम सेन, सियरमऊ संतोष सेन, प्रिंस सेन, रवि सेन, सिलवानी पवन सेन, रवि सेन, महेंद्र सेन जमुनिया, देवेंद्र सेन आदि प्रमुख है।