सोती हुई नगरपालिका परिषद और जिम्मेदार अधिकारियों से समस्याओं को हल करने की गुहार लगाते हुए लोग
वार्ड नंबर 4 महू पथरई सालेरा रोड़ के रहवासियों के घरों में गंदी नाली का पानी मलबा पहुँचा, नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुंभकर्णी नींद में
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । नगर पालिका परिषद रायसेन के तहत वार्ड नम्बर 4 महू पथरई सालेरा रोड़ के रहवासी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। परेशान रहवासियों ने एक बार नहीं बल्कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नही हुई नालियों की सफाई। सफाई के अभाव में नालियां गंदगी कीचड़ से आवागमन को लेकर बेहद परेशान हैं।लेकिन नपा परिषद रायसेन के सीएमओ धीरज शर्मा शिकायत और समस्याओं को हल कराने की बजाय कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। ऐसे में उनकी समस्याएं जस की तस बनीं हुई है। जीएडी कलेक्ट्रेट कालोनी वार्ड नम्बर 4, महू पथरई सालेरा रोड़ वार्ड नम्बर 4 क्षेत्र के निवासी राकेश शर्मा, नरेश राय, राकेश कत्ति यादव, हेमंत पवार आदि ने बताया कि यहां से करीब 50 गांव के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। नालियों की साफ सफाई नियमित नहीं होने की वजह से वह फिलहाल गंदगी कीचड़ से लबरेज हो चुकी हैं। यहां की नालियों से गंदा नालियों का गंदा पानी हमेशा बहता रहता है।
खेलते समय मुख्य सड़क पर और बच्चे भी आएदिन गिर रहे है ।बावजूद इसके नपा सीएमओ प्रभारी धीरज शर्मा का इस ओर गंभीरता पूर्वक घ्यान नही दिया जा रहा है। जिससे जन समस्या जैसे कि तैसी बनी हुई है।
ऐसे ही उड़ाई जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ….
जहां एक ओर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की मंशा पर जिम्मेदार अधिकारी सफाई अमला पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं।