सौजनी मार्ग को पोकलैंड ने जगह जगह किया क्षतिग्रस्त, श्रद्धालु परेशान
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
सिलवानी । क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल हनुमान मंदिर सौजनीधाम को जाने वाले मार्ग के लिए अभी मात्र एक मार्ग सुरक्षित बना हुआ था, जो कि राजमार्ग 15 सागर बरेली के साईंखेड़ा सौजनी मोड़ के नाम से जाना जाता है ।जो सांईखेड़ा ग्राम से यह मार्ग निकला हुआ है जो कुछ वर्षों पहले इसका निर्माण किया गया है जो अभी तक सुरक्षित बना हुआ था लेकिन यहां सिलवानी से नीगरी होते हुए यह मार्ग सोजनी के लिए निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही पूर्वक निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते यह मार्ग जगह जगह उखड़ गया है । सौजनी मंदिर परिसर के दुकानदारों ने बताया कि यहाँ से शुक्रवार की शाम को इस मार्ग से चेन वाली मशीन (पोकलैंड) निकाली गई है जो नीगरी नदी में खुदाई के लिए ले जाई गई है लेकिन इसके यहां से निकले से सारी सड़क जगह जगह से उखड़ गई है।।नागरिकों ने मार्ग की संबंधित निर्माण एजेंसी से मरम्मत करए जाने की मांग की है।