मध्य प्रदेश
स्कूल बस ने मारी ट्रेक्टर टक्कर, ट्रेक्टर चालक एवं बच्चे घायल

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । रायसेन तेज रफ़्तार से जा रही स्कूल बस ने मारी टक्कर।
डैफ़ोडिल पब्लिक स्कूल की बस ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर।
ट्रेक्टर चालक ड्राइवर हुआ गंभीर रूप से घायल।
बस में बैठे स्कूली छात्रों को भी आयीं गंभीर चोटें।
ट्रेक्टर चालक ड्राइवर और दो बच्चों को भोपाल किया रेफर।
हमेशा विवादों में रहने बाला डैफ़ोड्रिल स्कूल बना यमराज।
2 साल पहले भी इसी स्कूल की बस ने स्कूल के छात्र को ही कुचल दिया था इस कारण उस छात्र की हुई थी मौत । डैफोडिल स्कूल के संचालक और वाहन चालक पर हुई थी कार्रवाई मगर इसके बाद भी नहीं जागे डैफोडिल स्कूल के संचालक आज फिर एक बड़ी घटना को दिया अंजाम
परिवहन विभाग और पुलिस प्रसाशन की अनदेखी के चलते अंधी रफ़्तार से दौड़ रहे है इस स्कूल के वाहन।