क्राइम
स्थायी वारंटी हल्ले गौड को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय पाक्सो एक्ट द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश दमोह के प्रकरण क्र.12/23 धारा 354, 354 क. 354 . 341, 294, 506 भादवि एवं 7/8, 9/10, 11/12 पाक्सो एक्ट में आरोपी हल्ले गौड़ पिता मुन्ना गौड उम्र 22 साल निवासी हरदुआ हाथीघाट का स्थायी वारंट जारी हुआ था, जो स्थायी वारंट प्राप्त होने पर वारंटी की तलाश की गयी जो अथक प्रयास उपरांत स्थायी वारंटी हल्ले गौड को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में अभिषेक पटेल उपनिरीक्षक थाना प्रभारी तेजगढ, संजय सिंह सउनि, यशवंत सिंह सउनि, चेनसिंह, एनआरएस राजाराम यादव की सराहनीय भूमिका रही।