क्राइम

हाईवे किनारे पेड़ से लटकी मिली 45 वर्षीय युवक की लाश

मंडीदीप । सोमवार को रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार NH 45 लूपिन कंपनी के पास पेड़ पर लाश लटकी हुई मिलने की सूचना पर पर पुलिस ने पहुंच कर लाश को उतार कर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट सतलापुर थाने में दर्ज कराई थी 5 दिन बाद लाश मिली। उक्त युवक की पहचान नर्मदा प्रसाद के रूप में हुई। 45 वर्षीय नर्मदा प्रसाद जो कैंसर से पीड़ित था और 6 तारीख से लापता था। परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। वही लाश चार से पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। पेड़ घना होने से लाश छिपी रही।
इस संबंध में विजय त्रिपाठी, थाना प्रभारी सतलापुर का कहना है कि सतलापुर थाने में 5 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा कराई गई थी आज नर्मदा प्रसाद निवासी कटी घाटी की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है।

Related Articles

Back to top button