मध्य प्रदेश
हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट में तीन वाहन आपस में टकराए, दो घायल

रायसेन । भोपाल विदिशा हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट में तीन वाहन आपस में टकराए।
कंटेनर और थार जीप में आयशर ट्रक जाकर टकराया।
तीनों वाहनो की आपस में हुई ज़ोरदार भिड़ंत।
पीछे से थार जीप में जाकर घुसा आयशर ट्रक, थार में सवार दो युवक हुये गंभीर घायल।
सड़क के दोनों और लगी वाहनो की लंबी लंबी क़तार।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस।
भोपाल विदिशा हाईवे के सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुलहड़िया का मामला।
विगत देर रात की यह घटना जाम खुलवाने में लगी रही पुलिस।
घायल दोनों युवकों का भोपाल के अस्पताल में चल रहा है इलाज।