मध्य प्रदेश

हाईवे पर यात्री बस पलटी, 10 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर

घायलों में एक बच्ची भी शामिल
बस रायसेन से विदिशा जा रही थी।

रायसेन । गुरूवार की दोपहर रायसेन से विदिशा जा रही एक यात्री बस सांची से आगे विदिशा बायपास के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे जिनमें से 10 यात्रियों को चोटें आईं हैं। एक गंभीर यात्री को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार यात्री बस क्रमांक एमपी 04 पीए 0286 जो कि सवारियों को भरकर रायसेन से विदिशा जा रही थी। सांची के आगे पहुंचते ही बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलटी खा गई। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची 108 एम्बूलेंस के ईएमटी मिथुन वंशकार एवं पायलट निदेश कलवात ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय कार्तिक शर्मा को जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया गया है। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button