मध्य प्रदेशराजनीति

हितेश साहू प्रदेश कांग्रेस समन्वयक बनने पर प्रथम नगर आगमन पर हुआ स्वागत एवं सम्मान

समाज बंधुओं में राजनीतिक चेतना के लिए खुशी की लहर
ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर में मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अतिरिक्त महासचिव हितेश साहू को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में तैलिक साहू राठौर समन्वयक प्रकोष्ठ बनाई है जिसमें प्रथम प्रदेश समन्वयक हितेश साहू उदयपुरा को बनाया गया । हितेश साहू के बेगमगंज अल्प प्रवास प्रथम आगमन पर साहू समाज द्वारा नवयुवक मंडल साहू समाज के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध साहू के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया
सभी उपस्थित समाज बंधुओं ने रितेश साहू का स्वागत किया एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश समन्वयक हितेश साहू ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि जो कमलनाथ जी ने साहू समाज का सम्मान करते हुए राजनीतिक क्षेत्र में जो मुझे जिम्मेदारी दी है यह सम्मान साहू समाज का है और हमेशा मैं समाज की लड़ाई राजनीतिक क्षेत्र में एवं हर तरह के प्रयास करते हुए समाज को मजबूत करने का प्रयास करूंगा हमेशा मैं आप सबके बीच में शुरू से रहा हूं और सामाजिक क्षेत्र में आप सब ने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है।
सभी ने हितेश साहू कतन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चंद्र मोहन साहू, चेतराम नगरिया, ओंकार साहू, श्रीराम साहू, प्रदीप साहू, राजेश साहू, नवयुवा मंडल तहसील अध्यक्ष गोविंद साहू, शुभम साहू, प्रदीप साहू, अनिकेत साहू, मुन्ना बड़कुल, अनूप साहू, प्रमोद नगरिया, सचिन साहू, मयंक साहू, रोहित साहू, विकास राठौर, शुभम नगरिया, सहित समाज के नवयुग मंडल एवं वरिष्ठ समाज बंधु मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button