हेल्पर की मौत पर मचा बवाल, बिजली घर के सामने छपरा कर किया जा रहा है चक्काजाम
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । गत 5 नवंबर को ग्राम वीरपुर निवासी रंजीत सिंह पुत्र तखत सिंह 27 वर्ष जो लाइन हेल्पर था बिजोरा गांव के नाले के पास परमिट पर बिजली फाल्ट सुधारते समय किसी के द्वारा सप्लाई चालू कर देने से करंट लगने से गंभीर घायल होने पर रायसेन के बाद भोपाल रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसके एक हाथ को काटा गया दूसरा हाथ भी काम करने लायक नहीं बचा करीब 2 माह से चल रहे इलाज के दौरान रात्रि में उसकी मौत हो जाने पर परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर विद्युत कंपनी के परिसर में हंगामा किया गया ।
बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा उसे अपना कर्मचारी ना मानते हुए मुआवजा देने से मना किया गया जिस पर हंगामा करते हुए लोगों ने मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर शव वाहन को और अन्य वाहनों को आड़ा खड़ा करके जाम लगा दिया जो करीब 1 घंटे से जाम चल रहा है पुलिस के आला अधिकारी और बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं।

