श्री लव कुश भगवान के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली
सिलवानी । सिलवानी तहसील के ग्राम चन्दनपिपलिया में रविवार को कुशवाहा समाज के तत्वावधान में कुशवाहा समाज के आराध्य देव श्री लव कुश भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सबसे आगे धर्म ध्वजा फहराते हुए अखाड़े एवं बैंड बाजा नगाड़ों के साथ रथ पर श्री भगवान लव कुश जी का चित्र एवं कलाकारों के द्वारा लव कुश जी के साथ श्रीराम जी व हनुमान जी की झांकी का सजीव चित्रण करते हुए चन्दनपिपलिया के खेरापती मंदिर से शोभायात्रा ग्राम में भ्रमण करते हुए मुख्य चौराहे से होते हुए नर्मदा गार्डन पहुंची। झांकी के आगे पीछे बड़ी संख्या में समाज बंधु माता बहने चल रही थे झांकी का चित्रण बडा ही मनोहर था
शोभा यात्रा में प्रदेश के पदाधिकारी प्रहलादसिंह कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष कुशवाहा महासभा रायसेन, जिला महामंत्री राजेश कुमार कुशवाहा (शिक्षक) जिला युवा अध्यक्ष, तुलाराम कुशवाहा, नर्मदाप्रसाद कुशवाहा, कन्हैयालाल कुशवाहा उदयपुरा, खुमानसिंह कुशवाहा, गंगाराम कुशवाहा, हनुमतसिंह कुशवाहा देवरी, बलराजसिंह कुशवाहा, काशीराम कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, विक्की भैया कुशवाहा बरेली, मंशाराम कुशवाहा, अशोक कुशवाहा,मनोज कुशवाहा बाड़ी, अमरसिंह कुशवाहा, गोपालसिंह कुशवाहा, खिलानसिंह कुशवाहा बेगमगंज एवं जिले की सभी तहसीलों से समाज बंधु भारी संख्या में उपस्थित हुए मां नर्मदा गार्डन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें उद्बोधन के दौरान वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा एवं समिती ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत वंदन किया मंच का संचालन धर्मदास कुशवाहा शिक्षक द्वारा किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा श्री लव कुश भगवान की झांकी कलाकारों को एवं अखाड़ा को एवं सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत करने वाली बच्चियों को पांच, पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के अंत में राजेशकुमार कुशवाहा तहसील अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी समाज बंधु माताएं बहनें एवं अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।