108 Ambulanc का शराबी युवक ने पत्थर मारकर फोड़ा कांच, ड्राइवर से की गाली गलौज

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । लोगों की जान बचाने के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता ली जाती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो शराब पीकर वाहनों को नहीं समझते शराब खोरी में इन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। शराब पीकर सब भूल जाते हैं ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए। इसी तरह का मामला देवरी नगर के इंदिरा आवास में सामने आया है जब एक सूचना पर एंबुलेंस उस मोहल्ले में गई तो शराबी युवक नशे में धुत होकर 108 के ड्राइवर को गाली गलौज कर दी और उसने एंबुलेंस में पत्थर मारकर अगला कांच तोड़ दिया एंबुलेंस में मौजूद ड्राइवर राजू घनश्याम ने बताया कि इंदिरा आवास का कॉल दिया गया था जब 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो शराब के नशे में युवक धुत था एंबुलेंस में पत्थर मारा जिससे एंबुलेंस का अंगला कांच चकनाचूर हो गया ड्राइवर एंबुलेंस को थाने लेकर आया और युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।